जमशेदपुर (संवाददाता):-झामुमो के पूर्व विधायक बहादुर उरांव के नाती मनीष उरांव के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है. ठग मनीष को अपनी बातों में उलझाकर उनके पास रखे 1.40 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए. मामला शहर के बीचों बीच पवन चौक स्थित कैनरा बैंक का है. घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गया. लेकिन बैंक के अंदर एक भी सीसीटीवी काम नहीं करने से आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार झामुमो के पूर्व विधायक बहादुर उरांव नाती मनीष उरांव सोमवार को दिन के 3 बजे 2 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने गया था. इसी बीच बैंक के अंदर कुछ युवकों ने मनीष उरांव को अपनी बातों में ले लिया और उसे नोट का नंबर जमा फॉर्म में डालने को कहा. इस बात को मनीष उरांव ने गंभीरता से लेते हुए डिपॉजिट फॉर्म में नोट का नंबर लिखने लगा. इस बीच मौका का फायदा उठाते हुए ठगों ने उसे व्यस्त कर दिया और 1 लाख 40 हजार रुपए आराम से बैंक ले उड़े. इस दौरान जबतक मनीष उरांव को कुछ समझ आता तब तक आरोपी फरार हो गया था. बाद में इसकी शिकायत मनीष उरांव ने बैंक मैनेजर से की. बैंक मैनेजर ने इसकी जानकारी चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को दी. अज्ञात लोगों के खिलाफ मनीष उरांव ने एक लिखित शिकायत थाना को दिया. इधर सूचना पाकर जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है करवाई होगी.
बैंक में लगे हैं 8 सीसीटीवी कैमरा, एक भी नहीं कर रहा काम, बैंक मैनेजर ने 17 जनवरी को ही की थी शिकायत
केनरा बैंक में 8 सीसीटीवी लगाए गए लेकिन एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है. यह बात की खुलासा सोमवार को बैंक में ठगी होने के बाद हुआ हैं. इस संबंध में बैंक मैनेजर सुमित कुमार ने कहा कि बैंक में सीसीटीवी कैमरा काम नहीं करने का शिकायत 17 जनवरी को एक ईमेल अपने हेडक्वार्टर को भेजा है. उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर में लगे सिर्फ एक सीसीटीवी काम कर रहा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)