जमशेदपुर :- जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी के दौरान मैदान में खड़े ट्रेलर के केबिन में आग लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा–तफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर मौजूद गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. इधर सूचना पाकर टाटा स्टील की दमकल मौके पर पहुंची. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया पर आग ने ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जल गया. मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर गोपाल मैदान में तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर मैदान में वेल्डिंग का काम जारी है. वेल्डिंग करने के दौरान ही मैदान के खड़े एक ट्रक में आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी देते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि आग लगी थी पर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.