सरायकेला-खरसावाँ (संवाददाता ):- श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर समिति ग्राम धातकीडीह, पो० बुरुडीह, पंचायत- मुरूप,जिला – सरायकेला-खरसावाँ शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया था।आज अंतिम दिवस पर धर्म जागरण समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म जागरण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक के द्वारा पं० श्री दुख हरण मिश्रा ‘शास्त्रीजी’ – यज्ञाचार्य को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं उन्होंने कहा सनातन धर्म को बचाने के लिए जितने साधु संत लगे को सम्मान के योग्य है और धर्म जागरण समिति उन्हे सम्मान करने का संकल्प लिया है।त्रिदिवसीय यज्ञानुष्ठान में श्री योगानन्द संस्कृतोच्च विद्यालय श्री शंकरमठ काँके ,पं० श्री प्रेम सागर महाराज अयोध्याजी उत्तर प्रदेश,पं० श्रीगौरी शंकर पाण्डेय गिरिडीह, तथा पं० श्री तापस शर्मा शास्त्री सरायकेला-खरसावाँ तत्वावधान में त्रिदिवसीय यज्ञानुष्ठान पूरा हुआ ।इस मौके पर धर्म जागरण समिति के कोषाध्यक्ष कपिलदेव महतो , शैलेंद्र हेंब्रम राकेश महतो इत्यादि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)