जमशेदपुर: जमशेदपुर में मतदाता दिवस को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. या आयोजन जिला मुख्यालय सभागार में किया गया जिसमें लोकतंत्र की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अधिकारियों को लोकतंत्र की मजबूती हेतु मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त भी जुड़े और राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. यह कार्यक्रम प्रखंड और अंचल स्तर पर भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को भी जागरूक किया जा सके. इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी सौंपा गया और उनसे मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई.
Reporter @ News Bharat 20