

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत जाकिरनगर रोड नंबर 7 मे तंजीम अहले सुन्नत ने जुमा की नमाज के बाद स्वीडन का झंडा जलाया गया. स्वीडन में कुरान जलाए जाने और इंदौर में नबी करीम का अपमान करने के मामले में मुसलमानों में नाराजगी है. हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल और आरएसएस मुर्दाबाद के नारे भी लगे. नारेबाजी की जानकारी पर पुलिस के कान खड़े हुए और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर सभी की पहचान कर मामला दर्ज करने में लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार स्वीडन में कुरान जलाने के विरोध में मुस्लिम समुदाय को लोग विरोध प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की लेकर जुलूस निकाल रहे थे. इसी बीच बजरंग दल और आरएसएस मुर्दाबाद के भी नारे लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20