

जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए का दवा घोटाला किए जाने का दावा किया है ये सभी खरीदारी टेंडर के बजाय मनोनयन के आधार पर की गई जिसके माध्यम से यह घोटाला किया गया. विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर घोटाले से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में झारखंड सरकार द्वारा 150 से 200 जेनरिक दवा की खरीद के लिए टेंडर निकाला गया जिसमें न्यूनतम दर की कंपनियों को L1 पर आपूर्ति के लिए पास कर दी गई लेकिन दवाइयां उनसे नहीं खरीद कर 3 महीने बाद भारत सरकार की 5 कंपनियों को शामिल करते हुए मनोनयन से न्यूनतम दर पर 3 से 5 गुणा दाम में दवाओं की खरीदारी की गई ये 5 कंपनियों वही है जो 2017 में शासित सरकार के दौरान इनसे दवाएं खरीद गई थी ये सारी प्रक्रिया कैबिनेट में टेंडर निकाले जाने की बिना जानकारी दिए कैबिनेट से अनुमति लेकर खरीदारी की गई थी जिससे 150 करोड़ का घोटाला हुआ है विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे मंत्री और उससे संबंधित विभाग और अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगे वही घोटाले पर विधानसभा में भी सवाल उठाने की बात कही है.


Reporter @ News Bharat 20