

जमशेदपुर: झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष अकरम खान ने बजट को मध्यम वर्गीय परिवार वालो के लिए निराशा देने वाली पेटी कहा है. श्री खान ने कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दुगुनी करेंगे. 2022 में सबको आवास देंगे. 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी – रोजगार देंगे। अब 2023 भी आ गया लेकिन ना ही इनका एक भी वादा पूरा हुआ ना ही इनकी जुमलेबाजी की आदत गई. उन्होंने कहा कि भाजपा को 14 में से 12 सांसद देने वाले झारखंड को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा। अकरम खान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ आठ सालों में कई तरह के वादे कर चुके हैं। उनमें से कितना वादा पूरा हुआ है यह जनता भी जानती है।


Reporter @ News Bharat 20