आदित्यपुर (संवाददाता):-वृद्ध शांति निकेतन का वार्षिक वनभोज सह कार्यकारिणी का गठन जेपी उद्यान में हुआ. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद ने की. महासचिव निहार रंजन होर ने निकेतन के कार्यकलापों की जानकारी दी. अध्यक्षता जय प्रकाश मंडल ने की. आज गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष जगदीश मंडल, महासचिव निहार रंजन होर, कोषाध्यक्ष बी के कुमार, वहीं कार्यकारणी सदस्यों में बालाकान्त झा,आरसी रमन, एलपी गुप्ता, सुदामा प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, चंद्रमा पांडेय को चुना गया.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, गंगा प्रसाद शर्मा, शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा शामिल हुए. अतिथियों ने बुजुर्गों के कार्यकलाप की सराहना की.पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बुजुर्गों को सभी तरह का सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों- अभिभावकों की सेवा ईश्वरीय सेवा है. उन्होंने कहा कि जिनके परिवार में बुजुर्ग है, वे सौभाग्यशाली हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के पास व्यापक अनुभव है और उनके अनुभव का लाभ समाज में कुछ भटके हुए नौजवानों को दिशा प्रदान करने में कारगर साबित होगी ।
शैलेन्द्र सिंह ने भी वृद्धों के संगठन के कार्यों की सराहना की. भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि बुजुर्गों के कल्याण के लिए वे हर वक्त उपलब्ध रहेंगे. गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि वे भी इस निकेतन से जुड़े हैं और इनके सुख दुख के सहभागी हैं.वनभोज के अंत में वृद्धों के बीच लक्की लॉटरी का आयोजन हुआ, जिसमें रूप नारायण चौधरी, एसआर गोश्वामी, योगेश चंद्र पांडेय, के एन झा, जीतेंद्र नाथ झा, गोप जी, भुवनेश्वर सिंह, बीके कुमार, आरसी चौधरी को पुरस्कृत किया गया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)