आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-आदित्यपुर 2 मार्ग संख्या 4, आईएसएचटी एकेडमी में मिनिस्ट्री ऑफ एम एस एम ई के माध्यम से ए डी सी ए और पीएमजी-दिशा में ट्रैनिंग पूरे करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र बांटा गया। मौके पर जमशेदपुर के डी आई ओ किशोर प्रसाद जी के द्वारा भविष्य में कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाने से संबंधित जानकारी दी गए और कंप्यूटर से जुड़ी बहुत सारी जानकारी से अवगत करवा गया। मौके पर आई एस एच टी एकेडमी के संस्थापक श्री सतीष कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ उन्हें कंप्यूटर के क्षेत्र में विभिन्न करियर से संबंधित बहुत सारे विषयों का ज्ञान दिया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)