रोहतास : रोहतास में समाधान यात्रा के लिए बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने पंचायत सरकार भवन नोनहर में अधिकारियों के साथ बैठक की वहीं बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया । साथ हीं नोनहर पंचायत में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा किये । बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से पंचायत क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया । बैठक के उपरांत उपस्वास्थ्य केंद्र, निर्माणाधीन अमृतसरोवर और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया । बैठक में पीजीआरओ दिलीप कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार, बिक्रमगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह व सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ और सभी विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे । गौरतलब हो कि समाधान यात्रा को लेकर 11 फरवरी को रोहतास जिले में मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम है । इस दौरान वे नोनहर पंचायत के नोनहर गांव का भ्रमण करेंगे । इस क्रम में नोनहर में निर्माणाधीन अमृतसरोवर और कचरा निस्तारण केंद्र का उद्घाटन करेंगे । इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। जिला के सभी अधिकारी नोनहर गांव में कैंप कर रहे है ।
Reporter @ News Bharat 20