जमशेदपुर: एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी संवेदनशील थानों में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में जमशेदपुर रैफ 106 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति के नेतृत्व में सोमवार को साकची थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य संवेदनशील थाना क्षेत्रों में जिला बल के साथ समन्वय स्थापित कर वहां शांति व्यवस्था में सहयोग करना है. इसके अलावा स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सीआरपीएफ की कार्यशैली से अवगत कराना है, ताकि भविष्य में देश सेवा के क्षेत्र में जाने वाले छात्र- छात्राओं को इसका लाभ मिल सके .
Reporter @ News Bharat 20