

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 5 निवासी महावीर करुआ के साथ पड़ोस मे रहने वाले संदीप दास और सुमीत सिंह ने मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने आए महावीर के भतिजे राजा और चचेरे भाई अर्जून को भी मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को थाने ले जाया गया जहां से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में महावीर ने बताया कि वह मानगो में अंडा दुकान में काम करता है जबकि उसका चचेरा भाई और भतिजा मजदूरी करते है. वह घर के बाहर अपने साथी नकुल से बात कर रहा था. इसी बीच संदीप दास उर्फ बुतरू और सुमीत सिंह वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. दोनों नशे की हालत में थे. गाली गलौज करने से मना करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. सुमीत ने अपने हाथ में पहने कड़ा से वार किया. भतिजा राजा और चचेरा भाई अर्जून जब बीच बचाव करने पहुंचे तो उसके साथ भी मारपीट की गई. थोड़ी देर में 10-12 की संख्या में अन्य लोग भी आए और मारपीट की. इसी दौरान अर्जून के गले से सोने की चेन भी छीन ली.फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)