कोल्हान विश्वविद्यालय के संविदा शिक्षकों की एक पाली की ड्यूटी को मिलेगी दो कक्षा की मान्यता

Spread the love

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों को एक पाली की ड्यूटी को दो कक्षा माना जायेगा और दोनों पालियों में ड्यूटी करने वालों को चार कक्षा के रूप में मान्यता दी जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को विश्वविद्यालय की फाइनांस कमेटी की बैठक में लिया गया. आगामी सिंडिकेट मीटिंग में संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद इसकी विश्वविद्यालय इसकी अधिसूचना जारी कर देगा. इसके अलावा फाइनांस कमेटी की बैठक में और भी कई निर्णय लिये गये हैं. बता दें कि उक्त मांग को लेकर आज झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में कुलपति डॉ गंगाधर पांडा से मिला. इस दौरान संघ की ओर से कुलपति से घंटी आधारित शिक्षकों को परीक्षा कार्य को कक्षा के रूप में मान्यता देने की मांग करते हुए मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में परीक्षा के दौरान एक पाली की तीन कक्षा के रूप में मान्यता प्रदान करने तथा दोनों पालियों में परीक्षा ड्यूटी करने वालों को चार कक्षा प्रदान करने का मांग शामिल की गयी थी.

संविदा शिक्षकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए कुलपति डॉ पांडा ने विश्वविद्यालय की वित्त समिति में मामले को रखा. बैठक में यह पारित हुआ कि एक पाली के ड्यूटी को दो कक्षा माना जायेगा. और दोनों पालियों में ड्यूटी करने वालों को चार कक्षा के रूप में मान्यता दी जायेगी. राकेश पांडेय ने संघ की मांग को मान्यता प्रदान करने के लिए कुलपति, कुलसचिव, वित्त सलाहकार, वित्त पदाधिकारी समेत वित्त समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रतिनिधिमंडल में डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, डॉ बीडी सिन्हा, डॉ गोपीनाथ पाण्डेय, डॉ इमरान अहमद, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ अनामिका, डॉ कल्याणी झा, डॉ रुचिका तिवारी, डॉ फिरदौस जबीन, डॉ सोनी सिन्हा, डॉ. नम्रता कुमारी, शोभा कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, दानिश हमाद, डॉ सत्यानंद साह, डॉ. मुरारी लाल वैद्य, डॉ प्रशांत खरे, डॉ अंजना सिंह, सिमौन सोरेन समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *