

जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर और आवासीय कार्यालय का जल्द जीर्णोद्वार होगा. इसको लेकर गुरुवार को डाक निदेशक राम विलास चौधरी, निदेशक लेखा रांची रिजवान अहमद, वरीय डाक अधीक्षक सिंहभूम गुड़िया कुमारी, वरीय डाक पाल जमशेदपुर अंजन मित्रा सहित भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आई एम बेहरा निरीक्षण करने पहुंचे. रामविलास चौधरी ने वर्षो पुराने डाक भवन का अवलोकन किया जो वर्तमान में जर्जर अवस्था मे है. उन्होंने आवासीय कॉलोनी का भी निरक्षण किया जिसके बाद उन्होंने कार्यालय भवन और कॉलोनी का यथाशिघ्र जीर्णोद्धार प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया. आपको बता दे की कार्यालय भवन काफी जर्जर अवस्था मे है. भवन के छत से प्लास्टर और छज्जा टूट चुका है वहीं दीवारों और छत पर पेड़ उग आए है जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. ऐसे में विभाग की ये पहल काफी सार्थक होगी.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)