जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत एलआईजी फ्लैट में निखिल रॉय की हत्या के मामले में पुलिस ने विक्की और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक की मां ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. शनिवार को पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर 2 कमल किशोर भी मौजूद रहे. दोनों को मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. दोनों आरोपी रिश्ते में निखिल के साले लगते है.
पत्नी को ससुराल से लाने गया था निखिल
निखिल की शादी साल 2017 में हुई थी. शादी के बाद पति पत्नी के बीच अनबन रहती थी. गुरुवार को निखिल की पत्नी कदमा स्थित अपने मायके चली गई थी. गुरुवार रात को ही निखिल पत्नी को लाने गया था पर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस को सौंप दिया. रातभर थाने में रहने के बाद वह शुक्रवार सुबह फिर ससुराल पहुंचा जहां दोनों सालों ने मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
Reporter @ News Bharat 20