जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बल्ले कॉम्पलेक्स के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो चालक से लूट कर ली. हालांकि विरोध करने पर बदमाश अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर थाना ले जाने लगी पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बाइक ले जाने से रोक दिया. लोगों का कहना था कि बदमाश की बाइक बेचकर ही लूटे हुए रुपये वापस आएंगे. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाया और बाइक को किसी तरह थाने ले गई.
पहले ऑटो रोका और जेब से निकाल लिए रुपये
पीड़ित ने बताया कि वह एग्रीको की ओर जा रहा था तभी बल्ले कॉम्पलेक्स के पास बाइक पर खड़े दो युवकों ने हाथ दिखाकर रोका. उनमें से एक ने जबरदस्ती मारपीट करते हुए जेब से रुपये निकाल लिए. विरोध करने पर आस-पास के लोग जमा हुए जिसके बाद दोनों बदमाश बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए. पीड़ित के अनुसार जेब में लगभग पांच हजार रुपये थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)