जमशेदपुर (संवाददाता):- साकची पुलिस ने साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में टेल्को हुडको लेकटाउन निवासी अशोक शर्मा और बिष्टुपुर बेल्डीह बस्ती निवासी सुनील पूर्ति शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 25 साइकिल बरामद की है. दोनों को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब यह आम बगान के पास एक चोरी की बाइक बेचने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी की बाइक बेचने का प्रयास कर रहे है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अशोक एक शातिर चोर है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने अब तक 100 से ज्यादा साइकिलों की चोरी की है. वह एक साइकिल को 2000 में बेच देता था. साइकिल बेचने के बाद जो रुपये आते उसे दोनों आरोपी आपस में बांट लेते थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)