

आदित्यपुर RIT : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 4 स्थित एक दो पहिया वाहन के गैरेज में भीषण आग लग गई. घटना मंगलवार 4:00 बजे की है.

देखें.video…
जानकारी के अनुसार संचालक द्वारा दोपहर में गैरेज को बंद कर भोजन करने के लिए चला गया था. इसी क्रम में अचानक अंदर से आग धधकने लगी. देखते ही देखते आग पूरा दुकान अपने आगोश में ले लिया.
बाईट-
दुकानदार
इधर मौके पर मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दे दी है. वही स्थानीय लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी भर भर कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
बाईट-
पुरेन्द्र नारायण सिंग (पूर्व उपाध्यक्ष नगर निगम – आदित्यपुर )
वहीं समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग का दमकल मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास कर रही है. आग लगने की घटना का कारण शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
बाईट-
बिनोद कुमार
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)