

जमशेदपुर : जमशेदपुर में महाशिवरात्री को लेकर शहर में यातायात नियमों में बदलाव किए गए है. शनिवार को शहर में 18 घंटों के लिए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. यह रोक शनिवार सुबह 5 बजे से शुरु होगी जो की रात 11 बजे तक रहेगी. इस दौरान शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. हालांकि इस नियम से बस को दूर रखा गया है. बसों के परिचालन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. इसको लेकर यातायात डीएसपी ने अधिसूचना जारी कर दी है.

