Annu kapoor Birthday:  फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन अन्नू कपूर का किरदार हमेशा रहा दमदार,कभी शहर गली नुक्कड़ में जाकर करते थे परफॉर्म

Spread the love

Annu kapoor Birthday: अन्नू कपूर जो जाने-माने एक्टर, होस्ट और सिंगर अन्नू कपूर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जो फिल्मों में लीड रोल ना करने के बावजूद भी लोगों के दिल पर राज करते हैं. अन्नू कपूर के अदाकारी को, उनके काम को लोग बहुत सराहते हैं. गंभीर किरदार से लेकर कॉमेडी तक, अन्नू हर रोल को शिद्दत से निभाते हैं. फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन अन्नू कपूर का किरदार दमदार होता है और लोगों के दिलों मे उस किरदार का छाप जैसे छूट जाता है.

अन्नू कपूर आज अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता मदनलाल कपूर पंजाबी थे। वहीं. उनकी मां कमला बंगाली थीं। अन्नू के पिता पारसी थिएटर कंपनी चलाते थे. वह उन दिनों शहर गली नुक्कड़ में जाकर परफॉर्म करते थे. वहीं, उनकी मां उर्दू टीचर और क्लासिकल डांसर थीं.

फिल्मों के आलवे टीवी शो की बात करें तो जिस शो को वो होस्ट करते हैं वो अरसे तक याद किया जाता है. उन्होंने 1983 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंडी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में उन्हें फिल्म ‘उत्सव’ से पहचान मिली थी. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन अ कॉमिक रोल भी मिला था. वह टेलीविजन और रेडियो पर कई शो भी होस्ट कर चुके हैं. उन्होंने रेडियो 92.7 एफएम पर शो सुहाना सफर विद अन्नू कपूर भी होस्ट किया है. इस शो के दौरान वह फिल्मी दुनिया की अनकही कहानियां सुनाते थे. उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *