

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के सोनारी निवासी विनय श्रीवास्तव आदित्यपुर टोल मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. विनय के सिर पर गंभीर चोटें आई है. विनय पूर्व वायु सैनिक के अलावा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य भी हैं. फिलहाल वे बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्ररत हैं. जानकारी के अनुसार विनय सोनारी स्थित अपने आवास से बैंक जाने के लिए निकले थे. आदित्यपुर टोल मोड़ के पास अचानक वे अपनी बाइक से गिरकर घायल हो गए

