बिक्रमगंज (रोहतास):- रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देशानुसार जिले में अपराध- नियंत्रण , कानून-व्यवस्था तथा शांति- व्यवस्था , विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराध कर्मियों की धर-पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । विदित हो कि विगत दिन पूर्व काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरियां गांव के बाजार पर लूटपाट करके अपराधियों के द्वारा खलासी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस घटना को लेकर मृतक खलासी के परिजन वादी रामाशीष सिंह पिता राम बदन सिंह ग्राम छोटकी सनदिया थाना मुफ्फसिल आरा जिला भोजपुर के फर्दबयान के आधार पर काराकाट थाना संख्या 51/23 के आलोक में सुसंगत धारा 394/ 302/ 307/34 भादवी एवं 27 शस्त्र- अधिनियम विरुद्ध अज्ञात के विरुद्ध ट्रक के चालक एवं खलासी के साथ लूटपाट के दौरान खलासी को गोली मार हत्या कर देने के आरोप में कांड अंकित किया गया था । पुलिस कप्तान के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा मामले से संवेदनशीलता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह , अंचल थानाध्यक्ष , काराकाट थाना , पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी का विशेष टीम का गठन कर गठित टीम को छापेमारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।विशेष टीम के द्वारा उक्त कांड में संलिप्त एक अभियुक्त गुंजन कुमार पिता मालिक राम ग्राम सिकरियां जिला रोहतास को घटना के 48 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार किया गया तथा इसका अपराधिक इतिहास पता किया गया है । शेष अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापेमारी किया जा रहा है । मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने लूट का 2 हजार 350 रुपये नगद तथा एक मोबाइल बरामद किया गया ।