अष्टमी बनी स्कूल टॉपर बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर

Spread the love

सरायकेला खरसावां: सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखंड जो जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। कुकरू प्रखंड का एक गांव है नादूटांड जो सिरूम पंचायत का एक छोटा सा कस्बा है।जिसमें कोई भी आधारभूत सुविधाएं नहीं है।इतना तक कि यहां बिजली भी नियमित रूप से नहीं रहती है। इतने सारे चुनौतियों का सामना करते हुए एक ग्रामीण गरीब घर की बेटी अष्टमी महतो वर्ष 2022 के मैट्रिक परीक्षा में 88.40% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी।अष्टमी के पिताजी एक किसान हैं जिससे वे खुद अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं,वहीं मां गृहणी हैं,जो उनके पिता के काम में हाथ बटाती है साथ ही वह एक आंगनबाड़ी सहायिका भी है।वही अष्टमी भी कभी-कभी अपने माता-पिता के साथ खेत जाकर उनका सहायता करती है।अष्टमी तेजस्विनी क्लब नादुतांड की एक सदस्य है जो नियमित रूप से क्लब में बैठक में भाग लेती है। अष्टमी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। इन हालातों का सामना करते हुए अष्टमी आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं जो आगे चलकर देश के आम जनता का सेवा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *