भुइयांडीह में पुलिस वैन पर पथराव, 40 पर नामजद प्राथमिकी, 200 अज्ञात लोगों को भी बनाया गया है आरोपी, घाटशिला के सहायक अभियंता के बयान पर पुलिस ने किया है मामला दर्ज

Spread the love

जमशेदपुर :- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किये गये घाटशिला के सहायक अभियंता अभय कुमार हिमांशु की मौजूदगी में ही दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट की गयी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव कर दिया. इस बीच वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. कुछ पुलिसवाले भी जमीन पर गिर गये थे. घटना के बाद मजिस्ट्रेट के बयान पर 40 लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात 200 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़-फोड़ करने, मारपीट करने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का मामला सिदगोड़ा थाने में दर्ज कराया गया है.
शाम 7.30 बजे पहुंची थी पुलिस
घटना की जानकारी पाकर सिदगोड़ा टीम 8 मार्च की शाम 7.30 बजे पहुंची थी. इस बीच पुलिस ने देखा कि दो पक्ष के लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं. समझाने से कोई समझ नहीं रहा था. पुलिस जब बीच-बचाव में पहुंची तब पुलिस वैन पर पथराव कर दिया गया. इस बीच वैन का शीशा भी टूट गया. तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
इनपर हुई है नामजद प्राथमिकी
उत्तम यादव, प्रकाश यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव, सुनील यादव, हन्नु यादव, पोलैंड़ यादव, गोपी यादव, शुभम यादव, अजीत यादव, चिराग यादव, अंकित यादव, सोनु यादव, अनिल यादव, आलोक यादव, विशुनदेव यादव, सुधीर यादव, ब्रजेश यादव, भूपेंद्र यादव, आयुष यादव, पीयुष यादव, अनीष यादव, गुरूबा जामुदा, राजीव रंजन, रिषभ सिंह, मुन्ना सिंह, कल्लु सिंह, चंद्रशेखर सोलंकी, पतरस कंडुलना, सार्जन पार्ति, रमेश पूर्ति, ज्वा सिंह, सोनु सोलंकी, मोनू सोलंकी, गौरव जामुदा, अजय जामुदा, सोनु सांडिल, राजकुमार के अलावा अज्ञात 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
काउंटर केस में 7 को बनाया आरोपी
इसी मामले में सिदगोड़ा बाबुडीह कोंदा बस्ती के रहनेवाले राजीव रंजन के बयान पर उत्तम यादव, प्रकाश यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव, बीरू यादव, सुनील यादव और कौलेश यादव को आरोपी बनाते हुये मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी लगाया गया है कि शाम 7 बजे सभी आरोपियों ने एकमत होकर गाली-गलौज की, पत्थरबाजी की और नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *