रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 मार्च से होगी. इस वर्ष चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से मैट्रिक में 5700 और इंटरमीडिएट में 3952 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां 43 विद्यालयों के कुल 5700 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए अनुमंडल क्षेत्र में कुल नौ परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं, जहां 27 इंटर कालेज व प्लस टू स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. सफल और कदाचार रहित परीक्षा के आयोजित करने को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसका पूरा ख्याल रखने की कोशिश की जा रही है.
मैट्रिक की परीक्षा के लिए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यूएमएस चांडिल, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल, यूपीजी उच्च विद्यालय चैनपुर, सिंहभूम कालेज चांडिल, यूपीजी उच्च विद्यालय सिदडीह, प्लस टू उच्च विद्यालय बानसा, उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, नीमडीह, यूएमएस रघुनाथपुर, यूपीजी उच्च विद्यालय झिमड़ी, बामनी उच्च विद्यालय केतुंगा, यूपीजी उच्च विद्यालय गौरांगकोचा, ईचागढ़, एसएन प्लस टू उच्च विद्यालय टीकर, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय तिरूलडीह और एमएस तिरूलडीह में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षाकेंद्रों में अनुमंडल क्षेत्र के 43 विद्यालयों के 5700 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे.