जमशेदपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई की ओर से तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में होली समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर संस्था की संरक्षिका और समाजसेवी मंजू ठाकुर जी, डॉ रागिनी भूषण, कवि हरिकिशन चावला, संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा ,शंभु नाथ सिंह और तुलसी भवन के मानद सचिव प्रसेनजीत तिवारी जी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन कवि दीपक वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का आरंभ कवयित्री माधवी उपाध्याय के सुरीले कंठ द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात काव्य रस की धारा बह निकली।
कविता पढ़ने वाले कवि और कवयित्री थे – माधवी उपाध्याय ( सरस्वती वंदना), निवेदिता श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव,
उपासना सिन्हा, हरिकिशन चावला, कुमार बसंत, संतोष चौबे, डॉ रागिनी भूषण, अरुण कुमार शर्मा, शशि ओझा, विनोद बेगाना, पद्मा प्रसाद, सुष्मिता,नीता सागर,पूनम सिन्हा,रीना सिन्हा,भोगेंद्र जा,सुखवीर कौर, सुनीता बेदी
दीपक वर्मा दीप ( संचालक).
कार्यक्रम में जयंत श्रीवास्तव, ममता सिंह ,डॉ कल्याणी कबीर ,उषा किरण चावला, रूपम वर्मा, शशि सिन्हा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही ।