जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित पलाशबानी के पास शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक मालियांता गांव निवासी षष्टी महतो (20) की मौत हो गई. जबकि उसका साथी अनिल सिंह (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर है और उसका टीएमएच में इलाज चल रहा है. घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने घायलों को एमजीएम पहुंचाया जहां षष्टी महतो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल को टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर मृतक और घायल के परिजन भी एमजीएम पहुंचे.
मजदूरी करने आ रहे थे शहर
बाइक सवार दोनों युवक एमजीएम थाना क्षेत्र के मालियंता गांव के रहने वाले थे. दोनों बाइक से जमशेदपुर मजदूरी करने आ रहे थे. इसी दौरान पलाशबनी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों को भीड़ जुट गई. मृतक षष्टी महतो दो भाइयों में बड़ा था. पिता कार्तिक महतो भी शहर में मजदूरी करते हैं. मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बार अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर पुलिस थाना ले आई.