जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय के बाहर कपड़ा बेचने वाले तनवीर आलम की साइकिल चुराकर दो चोर भागने लगे. हालांकि, इस दौरान तनवीर ने उन्हे देख लिए और मदद के लिए चिल्लाया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने एक चोर को धर दबोचा पर एक चोर साइकिल लेकर फरार हो गया. पुलिस एक चोर को थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी कार्यालय के बाहर कपड़ा बेचते है तनवीर
तनवीर ने बताया कि वे आजादनगर में रहते है और एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क के किनारे कपड़ा बेचते है. वे अपने साइकिल पर ही कपड़ा लेकर आते है. आज वह कपड़ा बेच रहे थे. तभी दो युवक आए और उनकी साइकिल लेकर भागने लगे. उनमें से एक युवक साइकिल को चलाकर भागा जबकि एक पैदल हो भाग रहा था. पुलिस ने एक को पकड़ लिया है.