स्नातक परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन ही मुख्य लक्ष्य : अनवर ईमाम

Spread the love

बिक्रमगंज (रोहतास): स्थानीय शहर के चार स्नातक परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । जहां उन्होंने बिक्रमगंज स्थित निर्धारित चार परीक्षा केंद्र अंतर्गत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, अंजबित सिंह महाविद्यालय , इन्दु तपेश्वर महाविद्यालय सहित पटेल महाविद्यालय पहुंच औचक निरीक्षण किया । ज्ञात हो कि बिक्रमगंज में संचालित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 3154 वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में है । जिस परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षा नियंत्रक अनवर ईमाम ने संचालित परीक्षा में विधि व्यवस्था व सख्ती देख परीक्षा केंद्र को काफी सराहा । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि रोहतास जिला में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर स्नातक परीक्षा केंद्र में सबसे बेहतर परीक्षा केंद्र है । जहां किसी भी संचालित स्नातक परीक्षा में परीक्षार्थियों पर हर मामलें में नकल पर नकेल कसने के लिए महाविद्यालय कर्मी काफी सक्रिय और सख्त नजर आते हैं । जिनके सराहनीय परीक्षा संचालन प्रति वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा को इस परीक्षा केंद्र पर गर्व है । इस औचक निरीक्षण अवसर पर महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रवेक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *