बिक्रमगंज(रोहतास): नासरीगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी एवं 6 पियक्कड़ को किया गिरफ्तार । प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमियावर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर 16 लीटर देसी महुआ शराब के साथ धर्मेंद्र चौधरी व 14 लीटर देसी महुआ शराब के साथ संदीप कुमार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है । साथ ही साथ स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब सेवन के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों का मेडिकल जांच कराया गया , मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपियों के ब्लड में अल्कोहल के मात्रा की पुष्टि हुई । उसके उपरांत दो शराब कारोबारी एवं 6 शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए कोविड-19 जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।