जमशेदपुर :- शुक्रवार की शाम क्षत्रिय करणी सेना परिवार संगठन के द्वारा भुइयांडीह मैदान में जिलास्तरीय संगठन का विस्तारीकरण हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जहाँ सर्वसहमति से मोहित सिंह को करणी सेना युवा का जिलाध्यक्ष(पूर्वी सिंहभूम) बनाया गया । साथ ही सन्दीप सिंह राजपूत को युवा कोल्हान महासचिव, हिमांशु सिंह को प्रधान जिला उपाध्यक्ष, नीतीश सिंह को जिला महामंत्री ,मनजीत सिंह को जिलाउपाध्यक्ष,रोहित सिंह को जिला सचिव,विकास सिंह को नगर अध्यक्ष,सोनू सिंह को सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष,राहुल कुमार सिंह को जुगसलाई मंडल अध्यक्ष बनाया गया ।साथ ही साथ सैकड़ो की संख्या में आए युवाओं ने करणी सेना की सदस्यता भी ली । युवा जिलाध्यक्ष बने मोहित सिंह ने कहा कि संगठन ने उनपर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है,उसे पूरी ईमानदारी व लगन से संगठन हित व समाज हित मे लगातार कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे । मंच का संचालन प्रदेश पदाधिकारी हरि सिंह राजपूत ने किया । मौके पर मौजूद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बिनय सिंह,जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह,भोजपुरी एक्टर राहुल सिंह,परसुराम सिंह,रंजन सिंह,राजीव चौहान,सन्दीप सिंह व अन्य की गरिमायी मौजूदगी रही ।