जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर निवासी सागर सोना की हत्या में शामिल नाबालिग समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जेल भेजे गए आरोपियों में सौरभ कुमार, सन्नी कच्छप और सूरज बागती शामिल है. आरोपियों की निशानदेही में पुलिस के हत्या में इस्तेमाल किया गया बाइक का सस्पेंशन और डंडा बरामद किया है.
1900 रुपए को लेकर विवाद में को हत्या
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि 14 मार्च की शाम से सागर लापता था. 15 मार्च की शाम को सागर की मां कांति देवी ने लापता होने की शिकायत की थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. पुलिस ने स्वर्णरेखा नदी से सागर का शव बरामद किया था. 14 मार्च की रात सागर आदित्य के साथ देखा गया था. उस वक्त उसे रोककर मारपीट की. मारपीट के दौरान आदित्य मौके से फरार हो गया. सागर को अधमरा कर सभी ने उसे उठाकर नदी किनारे पहुंचाया जहां पहले तो उसके हाथ पैर बांधे और एक बड़ा पत्थर बांधकर उसे पानी में खड़े नाव पर लेकर गए. नाव की मदद से उसे बीच नदी में लेजाकर फेंक दिया और अपने-अपने घर चले गए.