जमशेदपुर : गोलमुरी मथुरा बागान के रहनेवाले अभिषेक कुमार (25) ने शनिवार की सुबह अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में गोलमुरी पुलिस ने अभिषेक के पिता भवेश ठाकुर के बयान पर आत्महत्या के लिये उकसाने का एक मामला दर्ज किया है. मामले में अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. परिवार के लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उन्होंने किसी का भी नाम नहीं बताया.
सुबह की थी आत्महत्या
अभिषेक के परिवार के लोगों ने बताया कि अभिषेक शनिवार की सुबह उठ गया था. इसके बाद वह रोजाना की तरह बाथरूम गया हुआ था. बाथरूम से काफी देर के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकला तब परिवार के लोग परेशान हो गये और बाहर से आवाज लगाने लगे. इसपर कोई चहल-कदमी नहीं होने पर परिवार के लोगो ने घटना की जानकारी गोलमुरी पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा था और शव को फंदे से नीचे उतारकर बाथरूम से बाहर निकाला था.