चाईबासा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ऋषि कुमार ने किया. कार्यक्रम में उन्होंने कई मामलों पर विचार किया साथ ही बंदियों को कानूनी जानकारी दी और नैतिक मूल्यों का बोध भी कराया. इस दौरान जेलर लवकुश एवं संबंधित न्यायालय के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी.