राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के द्वारा महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह आयोजित, प्रस्तुत किये गए कई कार्यक्रम

Spread the love

जमशेदपुर: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन की प्रांतीय वरिय उपनिदेशका और समाज सेविका रानी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में ” अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ” एवं ” होली मिलन ” के उपलक्ष में आज  नारायण अपार्टमेंट में स्थानीय महिला संगठनों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी गम्हरिया – सुषमा यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधि गामहरिया पंचायत की मुखिया – निरोला सरदार ने भाग लेते हुए विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए वर्तमान परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया , साथ ही बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर परिवार के निर्माण में महिलाओं के योगदान की प्रशंसा किया। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे हैं सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा किया।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की यह संगठन प्रदेश की वरीय निर्देशिका एवं समाज सेविका रानी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण में योगदान करती रहेगी । इस बाबत उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के उद्घाटन बेला में उपस्थित महिलाओं के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की नवनियुक्त प्रदेश सचिव – नीतू सिंह जिला उपाध्यक्ष – राखी शर्मा एवं जसवीर कौर को महिला उत्थान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से अंग वस्त्र , पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर सदैव काम करने वाली समाज सेविका रानी गुप्ता जी को भी कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश एवं जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं काफी संख्या में उपस्थित गम्हरिया और टायो क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *