सरायकेला-खरसावां: समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रियों हेतु बस को जिला योजना पदाधिकारी फैजान सर्वर एवं जिला खेल पदाधिकारी -सह -पर्यटन (नोडल) पदाधिकारी सरायकेला खरसावां राजेश कुमार चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस क्रम में जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के हिंदू धर्मावलंबियों के तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा रांची से IRCTC के माध्यम से द्वारकापुरी एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा कराया जाएगा। इस क्रम में सरायकेला खरसावां से कुल 32 तीर्थयात्रियों को तीर्थ दर्शन हेतु भेजा गया है। साथ ही कल दिनांक 20.03.2023 को हटिया रेलवे स्टेशन, रांची से झारखंड के सभी जिलों से आए तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन से रवाना किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी फैजान सर्वर ने सभी तीर्थयात्रियों से उनका कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही सभी को शुभकामनाएं देते हुए जिले को बेहतर बनाने के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटे।