जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में जमीन और मकान विवाद को लेकर चाची ने अपने ही भतीजा पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद भतीजा रूपेश शर्मा को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में रूपेश को गंभीर चोटें आयी है. बाद में मामला सीतारामडेरा थाने तक भी पहुंचा.
रूपेश पर शराब पीकर विवाद करने का है आरोप
इधर रूपेश के बारे में बताया जा रहा है कि वह सोमवार की सुबह शराब पीकर आया था और चाची मोनिका देवी के साथ विवाद कर रहा था. इस बीच ही विवाद ज्यादा बढ़ जाने के कारण मोनिका ने गुस्से में आकर रूपेश पर ईंट से हमला कर दिया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.