बिक्रमगंज(रोहतास): सोमवार को विद्यालय परिवार ने जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया । जिसमें प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए किशु कुमार एवं संझौली मठ के प्रभारी प्रधानाध्यापक दूधनाथ राम के गरिमामयी उपस्थिति में राजकीय मध्य विद्यालय एवं हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेश नगर के प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह एवं शिवनारायण चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । जिसका संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुश कुमार त्रिपाठी एवं चितरंजन पांडेय ने किया । विद्यालय के शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति इस बात का गवाह है कि जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रमंडल स्तरीय खेल के लिए आशीष कुमार, लवकुश कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, रिंटू कुमारी, जिंदल कुमार, शुभ राज पांडेय, गोल्डी कुमारी, किरण कुमारी, सत्यम कुमार, धीरज कुमार आदि ने चयन होने का गौरव प्राप्त किया । विद्यालय के सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार सिंह, प्रकाश कुमार पासवान, सावित्री कुमारी, अजीत कुमार,अब्दुल मन्नान अंसारी, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, प्रवंश मिश्रा, मीरा कुमारी, माधुरी कुमारी, विजेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे ।