मानसिक तनाव से बचने, गांव में एक दूसरे को मदद करने, परेशानियों को साझा करने को लेकर एकजुट संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर प्रखंड की हतनातोड़ांग पंचायत के मगुरदा गांव में मंगलवार को एकजुट संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान एकजुट संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक पेश किया. जहां वर्तमान समय में लोगों को मानसिक तनाव से बचने, गांव में एक दूसरे को मदद करने, परेशानियों को साझा करने इत्यादि के बारे में बताया गया. मौके पर संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा ने कहा कि वर्तमान समय में खासकर युवा वर्ग मानसिक तनाव की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों से बात करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि परिवार में एकजुटता रहने से कई समस्याओं का समाधान होता है. अगर कोई युवा किसी परेशानी में हैं तो इस बारे में परिवार के सदस्यों से अवश्य चर्चा करें. समस्या का समाधान अवश्य होगा. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने मानसिक तनाव कम करने के लिए जीवनशैली में सुधार लाने, नियमित रूप से व्यायाम इत्यादि करने संबंधित भी जानकारियां दी. इस मौके पर एकजुट संस्था से डॉ. सचिन कुमार, पंगला सोय, सुभश्री शामल के अलावे संस्था के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *