जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का मुख्य विषय महिलाओं की समानता पर था | कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. पी. महालिक ने किया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉ) मुदिता चंद्रा थी | उन्होंने अपने वक्तव्य में महिलाओं की उपलब्धियों को गिनाया और अनेक उदाहरणों के साथ महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर बल दिया | उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में महिलाओं के बढ़ते उच्च प्रतिशत को दर्शाया तथा अंत में महिला सशक्तिकरण की बात की सार्थकता को दोहराया | इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर जावेद इकबाल ने भी व्याख्यान दिया तथा कॉमर्स विभाग के डीन डॉ वी. के. मिश्रा भी मौजूद थे | कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर और भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका प्रोफेसर सुरभि सिन्हा ने किया | धन्यवाद ज्ञापन का कार्य राजनीति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर ए.के. महापात्रा ने किया | कार्यक्रम में महाविद्यालय की चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारियों को साड़ी उपहार स्वरूप भेंट की गई | इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *