स्टार मैथेमेटिक्स के बच्चों ने किया नाम रौशन

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास): बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट साइंस , कॉमर्स एवं आर्ट्स परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है । परिणाम घोषित होते ही ऑनलाइन सेंटर व साइबर कैफे पर बच्चों व अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली । बताते चले कि बिक्रमगंज के स्टार मैथमेटिक्स क्लासेज के विद्यार्थियों ने अव्वल अंक प्राप्त किए हैं । विद्यार्थियों ने स्टार मैथमेटिक्स क्लासेज के डायरेक्टर राजू सर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और सभी सफल बच्चों ने कहा कि परीक्षा में राजू सर के द्वारा दिए गए थ्योरी के अनुसार पेपर को सॉल्व किए थे , जिसका परिणाम आज बेहतर आया है । सैकड़ों छात्र-छात्राओं का मैथ सब्जेक्ट में 90 प्लस प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हैं ।

जिसमें सन्नी कुमार कुल 440 मैथ अंक 96 , दीपक कुमार 423 मैथ अंक 96 , गौतम कुमार 412 मैथ 98, अमित कुमार 420 मैथ 94, रौशन कुमार 418 मैथ 92, अभिमन्यु कुमार 402 मैथ 96, डबली कुमारी 409 मैथ 95, आदर्श कुमार 406 मैथ 94, साहेब कुमार मैथ 92, आशीष कुमार 408 मैथ 93, राहुल कुमार 409, वीर कुंवर राज बहादुर सिंह महाविद्यालय धारुपुर की छात्रा प्रीति कुमारी 369 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , मैथ 86, गुड़िया कुमारी 409 मैथ 91, अभिषेक कुमार 399 मैथ 90, मनीष कुमार 408 मैथ 88, अच्छे मैथ मार्क्स वाले स्टूडेंट्स में है , आशीष 97, विशाल 95, प्रीति 95 , प्रभु 91, गोलू 91, लवकुश 91, छोटक 91, निकेश 90, दिव्या 89, सन्नी 87 , रोहित 85, कुमकुम 89, सहनावाज 89, प्रीति 88, रौशन 88, पंकज 87 , निशांत 87, कुसुम 86, पूजा 85, मिलन 87 , सन्नी 87,रागनी 83, अरुण , नंदनी 83, लक्की 83, धीरज 83,सुजीत 81, करतार 82, हेमा 82 , प्रियांशु 82, नीरज 82,करन 82 अंक हासिल कर कोचिंग संस्थान व अपने माता-पिता का नाम रौशन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *