

जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना के एक घंटे बाद ही गोलमुरी में भी फायरिंग की घटना हुई. अपराधियों ने गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर के पास फायरिंग की. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. पुलिस ने घटना स्थल से तीन धोखा भी बरामद किया है. गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ओल्ड केबुल बस्ती की ओर फरार हो गए. फिलहाल सभी को पहचान की का रही है.

