प्रशासन और हिन्दू संगठनों के बीच नहीं बैठा तालमेल , नहीं निकाला जाएगा जुलूस, विरोध में शनिवार को जमशेदपुर बंद …

Spread the love

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के साकची आम बगान के पास पुलिस ने गुरुवार की रात श्री श्री बाल मंदिर अखाड़ा द्वारा झांकी निकाले जाने के लिए तैयार खड़े ट्रेलर को जब्त कर लिया था. इसके विरोध में देर रात साकची झंडा चौक पर प्रदर्शन करते हुए अखाड़ा समिति ने झांकी नहीं निकाली. अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. श्री श्री बाल मंदिर अखाड़ा समिति के समर्थन में शहर की प्रमुख अखाड़ा समितियां उतर आई हैं. शुक्रवार को भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि शुक्रवार को शहर में प्रमुख अखाड़ा समितियां रामनवमी जुलूस नहीं निकालेगी. प्रशासन के विरोध में शनिवार को जमशेदपुर बंद रखा जाएगा. ट्रेलर जब्त करने के विरोध में अभय सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर की प्रमुख अखाड़ा समितियों ने साकची झंडा चौक पर धरना दे दिया है. मौके पर अभय सिंह के अलावा कदमा अखाड़ा के मुन्ना सिंह, रानीकुदर अखाड़ा समिति के नंदजी प्रसाद, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, संजय कुमार, जनार्दन पांडेय, विनोद सिंह और शिवशंकर सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. अभय सिंह ने कहा कि प्रशासन झुकेगी तभी अखाड़ा निकाला जाएगा. प्रशासन को ऊपर बैठे लोगों से आदेश मिल रहा है और प्रशासन उनकी उंगलियों पर नाच कर यह खेल कर रहा है. प्रशासन द्वारा बेवजह ट्रेलर को जब्त किया गया है.
भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि प्रशासन ने जमशेदपुर को एक अनूठा उदाहरण बनाने के लिए ट्रेलर जब्त करने का कार्य किया है. राज्य सरकार के विरोध में शनिवार को जमशेदपुर बंद रखा जाएगा. यह सब हिंदुत्व को बचाने के लिए किया जाएगा. प्रशासन द्वारा जबरदस्ती अखाड़ा समितियों पर दबाव बनाया जा रहा है. चना-गुड़ बांटने पर भी बैन लगा दिया गया था. यह सब अखाड़ा के साथ चल रहे लोगों की सेवा के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन ट्रेलर को नहीं छोड़ता और आकर उनसे माफी नहीं मांगता तब तक शहर के प्रमुख अखाड़ा समितियों ने अखाड़ा नहीं निकालने का निर्णय लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *