जिला प्रशासन के रवैये से भड़के अखाड़ा कमेटी के लोग, जुलूस नहीं निकलने की चेतावनी

Spread the love

जमशेदपुर :- जिला प्रशासन के रवैये से अखाड़ा कमेटी के लोग भड़के हुये हैं. इसको लेकर बैठक की गयी और साफ कर दिया गया है कि शुक्रवार को जुलूस नहीं निकाला जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने का परमिशन देने और जब्त ट्रेलर वापस नहीं करने तक शहर में किसी भी अखाड़े से जुलूस नहीं निकाला जायेगा. यह घोषणा भाजपा नेता अभय सिंह ने साकची में आयोजित धरना के दौरान बैठक में की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन तानाशाह रवैया अपनाये हुये है. ऐसा राज्य सरकार में बैठे उपर के अधिकारियों की ओर से करवाया जा रहा है.

धर्म और अस्मिता का सवाल

अभय सिंह ने स्पष्ट कहा कि सिर्फ जमशेदपुर में ही इस तरह की हठधर्मिता जिला प्रशासन की ओर से क्यों की जा रही है. अब यह लड़ाई धर्म और अस्मिता की बन गयी है. इस दौरान अगर कुछ होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन और सरकार की होगी.

विहिप ने कर दी बंद की घोषणा.
सकची बाल मंदिर अखाड़ा कमेटी मैदान परिसर में आयोजित की बैठक में भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, सुमित श्रीवास्तव, बाल मंदिर के संरक्षक सुमन अग्रवाल, धनंजय पांडेय, संजीव सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, अनिल मोदी, बिमल बैठा आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *