जुगसलाई उपद्रव में नामजद की गिरफ्तारी के लिये छापा

Spread the love

जमशेदपुर : जुगसलाई में 31 मार्च को दशमी जुलूस के दौरान पथराव करने, रेल चक्का जाम करने और सड़क जाम कर उपद्रव करने के मामले में पुलिस टीम नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस को आरोपी इस कारण से हाथ नहीं आ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

अधिकांश आरोपी हैं फरार

आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे मामला दर्ज होते ही फरार हो गये हैं. कुछ लोग इलाके में ही हैं. उन्हें लगता है तो पुलिस को उनकी जानकारी नहीं है. इस मामले में कोई चर्चित चेहरा नहीं होने के कारण भी पुलिस को मामले की जांच में परेशानी हो रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा और वीडियो फुटेज के माध्यम से बाकी आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है.

पांच दिनों के बाद सामान्य हुआ मामला

जुगसलाई में उपद्रव के बाद पांचवें दिन जुगसलाई इलाके में आवागमन पूरी तरह से सामान्य हो गया है. ग्वालापट्टी को लेकर विवाद था, लेकिन अब उस बस्ती में सबकुछ सामान्य हो गया है. हालाकि पुलिस बल अब भी तैनात है. जुगसलाई पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है.

10 नामजद व 500 अज्ञात पर हुआ है केस

जुगसलाई में उपद्रव के मामले में जुगसलाई थाने में 10 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद मौके पर खुद सिटी एसपी के विजय शंकर पहुंचे हुये थे. दूसरे दिन जिले के डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार पहुंचे हुये थे और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील भी की थी. अब सबकुछ सामान्य हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *