आर्मी कैम्प के 2ic लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज को पोस्टिंग जाने पर पूर्व सैनिकों ने किया सम्मान

Spread the love

जमशेदपुर: सेना में ट्रांसफर/पोस्टिंग होना के स्वभाविक प्रक्रिया है। इससे ऑफिसर या जवान कोई बंचित नही रहता। एक यूनिट में सर्विस करते करते सबके साथ आपसी भाईचारा बहुत गहरा हो जाता है। सेना के लोग हर प्रकार की भेदभाव भुलाकर एक देश, एक वेश और एक ही उद्देश्य के लिये काम करते हैं। देश की जल थल और नभ की सीमाओं की हर पल रक्षा करना ही हर भारतीय सैनिकों का परम् लक्ष्य होता है। चाहे उसके लिये प्राण क्यों न न्यौछावर करना पड़े। ऐसे में आपसी सम्बन्ध बहुत गहरे हो जाते हैं।ऐसे में जब किसी सैनिक की नई जगह पेस्टिंग आती है तो पुराने दोस्तों के खोने को याद कर आंखें नम हो जाती हैं।

और एक जवान या ऑफिसर भारी मन से नई चुनौती को स्वीकारने के लिये आगे बढ़ता है। मगर सेना हर परिस्थिति में अपने आप को ढ़ाल लेने के लिये प्रशिक्षित होती है। और नए स्थान पर भी बहुत जल्द लोग घुल मिल जाते हैं।आज इसी क्रम में आर्मी कैम्प सोनारी के 2ic लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज के पोस्टिंग की जानकारी जब अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारियों को मिली तो सुशील कुमार सिंह पुर्व प्रदेश महामंत्री दिनेश सिंह जिला महामंत्री डॉक्टर कमल शुक्ला जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आज सुबह 5.30 बजे कैम्प में जाकर सेना के साहसी कर्मठ और नौजवान ऑफिसर को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुवे अगले यूनिट में सफल पारी एवं उज्ववल भविष्य की कामना की गई।

जाते जाते लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज ने कहा कि जब तक आप सब आपस मे एकजुट एवं एकमत रहेंगे। आप सब हर समस्या का समाधान करा सकते हैं और समाज मे सेना के प्रति सम्मान बढ़ता रहेगा। आप सब बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आगे भी ये कारवाँ आगे बढ़ते रहना चाहिये। निकट भविष्य हमारी मुलाकात कहीं न कहीं जरूर हो जाएगी।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज ठाकुर हँसराज सिंह सतनाम सिंह मिथिलेश सिंह विजय त्रिपाठी जावेद हुसैन राजीव रंजन राजेश कुमार राजकुमार कसेरा अजय कुमार केशरी मेहश कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *