आग लगने से 3 बाइक और दो बीघे का सरसों का बोझा सहित पशु चारा जलकर राख

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास) : नगर परिषद बिक्रमगंज के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर परिसर के बाहर खलिहान में रखे एक बीघा सरसो का बोझा ,एक बीघे का पशु चारा समेत स्नातक पार्ट 2 का परीक्षा देने आए तीन परीक्षार्थियों का अलग-अलग कंपनियों का 3 बाइक जलकर राख हो गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय परिसर के अंदर प्रवेश कर परीक्षा दे रहे थे । परीक्षा अंतिम चरण में ही था कि अचानक सूचना मिली कि महाविद्यालय परिसर के बाहर खलिहानों में आग लग गई है । तो आनन-फानन की स्थिति में परीक्षार्थी महाविद्यालय कैंपस के बाहर निकले । परीक्षार्थी जैसे ही बाहर निकले तो उस वक्त काफी देर हो चुकी थी , उस दौरान खलिहान में खड़े तीन बाइक धू-धू कर जल रहा था । साथ ही साथ उक्त गांव के ही रहने वाले नरेश रजवार का एक बीघा सरसों का बोझा व एक बीघा का पशु चारा जलकर राख हो गया । घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पहुंच जायजा लेते हुए आग बुझाने में लग गई । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद्र राम ने बताया कि इस घटना की सूचना गोपनीय शाखा से प्राप्त हुई । जैसे ही घटना की सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन वाहन के साथ पदाधिकारियों एवं कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया । लेकिन अग्निशमन पदाधिकारियों को असफलता हाथ लगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *