

आदित्यपुर / जमशेदपुर :- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई। इस शोक सभा में श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी विद्यार्थी तथा सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा ।

शोक सभा की समाप्ति पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति गुरुदेव महतो ने कहा कि यह झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है । आज राज्य ने अपना एक जुझारू नेता खो दिया है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के पास झारखंड में शिक्षा को आगे ले जाने के लिए तथा यहां के युवाओं के लिए एक विस्तृत योजना थी जिन्हें आने वाले समय में वह अवश्य पूरा करते साथ ही झारखंड के विद्यार्थियों को उनसे बहुत अधिक उम्मीदें थी ।
कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो जी के इस तरह से चले जाने से आज पूरा झारखंड स्तब्ध है और झारखंड ने आज अपना एक लोकप्रिय नेता खो दिया है ।

Reporter @ News Bharat 20