गरीब और असहाय लोगों को किया किट वितरित

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास) : प्रखंड के ग्राम पंचायत घुसियां कलां गांव स्थित शमी पब्लिक स्कूल में बुधवार को हाजी रफीउल्लाह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से गरीब व असहाय लोगों को किट वितरित की गई । साथ ही स्कूल के निदेशक ने लोगों से मदद करने की अपील की । बुधवार को घुसियां कलां गांव में शमी पब्लिक स्कूल में हाजी रफीउल्लाह एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों व असहाय लोगों को ईद की किट बांटी ।जिसमें राशन,कपड़े आदि सामान था ।निदेशक अकबर शमी ने कहा कि गरीबों व निस्सहायों की मदद करते रहना चाहिए । रमजान में अल्लाह 70 गुना सवाब बढ़ा देता है । हमें गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि जिससे वह भी खुशियों में शामिल हो सके । रमजान के महीने में मुसलमान अल्लाह की राह में ज्यादा से ज्यादा खर्च करते हैं । स्कूल में एक दर्जन से अधिक राशन का सामान वितरण किया गया । इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.अय्यूब खान,हाजी गुफरान खान, मो.अलाउद्दीन खान,कमाल नूरी, असगर शमी,अख्तर शमी,हन्नान खान, बबलू खान,हाफिज नसीम खान, मुनाफ खान इस नेक काम करने के लिए स्कूल के निदेशक अकबर शमी को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *