डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के 132 वे जयंती के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदित्यपुर नगर के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के 132 वे जयंती के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पथ संख्या 14 आदित्यपुर -2 के राम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नगर मंत्री सौरभ पाठक के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर.पी.एफ के एएसआई ज्ञानेंद्र कुमार जेना उपस्थित हुए। उन्होंने बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया ।उन्होंने बताया कि कैसे बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन पिछड़े और दलितों की आवाज को और उनके अधिकारों के लिए न्योछावर कर दिया था ।इस कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुमार ,होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर रेनू शर्मा एवं फुल बॉडी चेकअप डॉ जितेंद्र कुमार के द्वारा की गई ।इस कार्यक्रम में 200 लोगो का निशुल्क इलाज किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश महानगर अध्यक्षा डॉक्टर मौसमी पॉल ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री सौरभ पाठक ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हान विभाग प्रमुख डॉक्टर कमलेश कुमार कमलेंदु, विभाग संगठन मंत्री प्रताप सिंह विश्वविद्यालय संयोजक शांतनु चक्रवर्ती निरंजन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा , अमन ठाकुर अभिषेक कुमार ,यश अग्रहरी, दीपक ठाकुर ,दीपक राय, मनीष कुमार ,हेमंत पांडे, सनीश कुमार, सौरभ कुमार रोहित कुमार, सुमित कुमार, शिवम मिश्रा आदि ने कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *